Saturday, May 9, 2020

Present Perfect Continuous Tense in Hindi- प्रेजेंट परफेक्ट कन्टिन्यूअस टेन्स इन हिन्दी


Present Perfect Continuous Tense in Hindi- प्रेजेंट परफेक्ट कन्टिन्यूअस टेन्स इन हिन्दी


Present Perfect Continuous Tense in Hindi-प्रेजेंट परफेक्ट कन्टिन्यूअस टेन्स इन हिन्दी
Present Perfect Continuous Tense in Hindi


Present Perfect Continuous Tense in Hindi दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमलोग Present perfect continuous tense के बारे में बहुत हीं आसान भाषा में जानेंगे।

दोस्तों, मैंने इससे पिछले आर्टिकल मे बताया है कि Tense किसेकहते हैं और ये कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तों, आगर आपलोगों ने ये आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो आप यहाँ से पढे-


दोस्तों, मैं आप के याद के लिए बताते चलूँ कि Tense तीन प्रकार के होते हैं-Present Tense, Past Tense तथा Future Tense इन तीनों चार-चार प्रकार होते हैं। हमलोग अभी Present Tense के चौथे प्रकार Present Perfect Continuous Tense के बारे में जानेंगे।

दोस्तों, आपलोगों को Present Tense के इन प्रकारों के बारे में भी जरूर जानना चाहिए-

3.           Present Perfect Tense
4.          Present Perfect Continuous Tense

Present Perfect Continuous Tense in Hindi-प्रेजेंट परफेक्ट कन्टिन्यूअस टेन्स इन हिन्दी
Present Perfect Continuous Tense in Hindi


आज हम Present Tense के चौथे प्रकार Present Perfect Continuous Tense के बारे पढ़ेंगे तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं-

दोस्तों, सबसे पहले हम ये जानेंगे कि हिन्दी वाक्य के अंदर हम इसे कैसे पहचानेंगे-


पहचान:- जिस हिन्दी वाक्य के क्रिया के अंत में ता रहा हूँ /ती रही हूँ /ता रहा है /ते रहे हो /ते रहे हैं लगा रहे तो उस वाक्य का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होता है। जैसे:-


मैं खाता रहा हूँ।
वह पढ़ता रहा है।
तुम काम करते रहे हो।
वह कहता रहा है।
मैं खेलता रहा हूँ।
वेलोग जाते रहे हैं।
तुमलोग सोते रहे हो।
सीता गाना गाती रही है।
मैं खाना बनाता रहा हूँ।

अब हम देखेंगे ऐसे वाक्यों को कैसे बनाते हैं तो दोस्तों हम ऐसे वाक्यों को इंग्लिश मे बनाने के लिए सबसे पहले हम subject को लिखते हैं फिर उसके बाद have /has का प्रयोग करते हैं फिर been और उसके बाद v-ing का प्रयोग होता है। आइए हम इसे फार्मूला के तौर पर देखते हैं।

बनाने का नियम:-

Subject + have /has + been + V-ing.

उपर के दिए गए वाक्यों को बनाते हैं-

वह कहता रहा है।           He has been saying.   
मैं खेलता रहा हूँ।            I have been paying.
वेलोग जाते रहे हैं।           They have been going.
तुमलोग सोते रहे हो।         You have been sleeping.
सीता गाना गाती रही है।       Sita has been singing a song.
मैं खाना बनाता रहा हूँ।        I have been making food.
मैं खाता रहा हूँ।              I have been eating.
वह पढ़ता रहा है।             He has been reading.
तुम काम करते रहे हो।         You have been working.

यहाँ पर आपलोगों को थोड़ी सी confusion होगी कि हम कहाँ पर have और कहाँ पर has का प्रयोग करें तो मैं आप लोगों को बताता चलूँ कि Third Person Singular Number के साथ has का प्रयोग किया जाता है और बाकी सभी Person के साथ have का प्रयोग किया जाता है आइए इसे एक तालिका से समझते हैं-

Person
Singular
Plural
First Person
I have been playing.
We have been playing.
Second Person
You have been playing.
You have been playing.
Third Person
He /She /It /Ram has been playing.
They have been playing.


कुछ ऐसे वाक्य जिसमें ता रहता है /ती रहती है /ते रहते हैं इत्यादि तो नहीं राहत है लेकिन ऐसे वाक्यों में कार्य पिछले कुछ दिनों से हो रहा होता है। ऐसे वाक्यों में हमेशा दो दिनों से, पाँच दिनों से, दो घंटे से, सुबह से, साम से, 1990 से, 2005 से, जनवरी से, सोमवार से इत्यादि लगा रहता है। कुछ वाक्यों को देखते हैं-

मैं दो वर्षों से रह रहा हूँ।
वे लोग सुबह से दौड़ रहे हैं।
मैं इस स्कूल में दस वर्षों से पढ़ रहा हूँ।
वह सुबह से टहल रहा है।
हमलोग 2005 ईo से अंग्रेजी सीख रहे हैं।
सीता गत मंगलवार से काम कर रही है।

ऐसे वाक्यों के इंग्लिश अनुवाद भी Present Perfect Continuous Tense के अनुसार हीं होता है। ऐसे वाक्यों में समय को दिखने के लिया since या for का प्रयोग किया जाता है।


For का प्रयोग:- जब समय कितनी देर से या कितने समय से दिया रहता है तब for का प्रयोग होता है। जैसे – एक घंटे से, कुछ देर से, बचपन से इत्यादि ।


Since का प्रयोग:- जब निश्चित समय यानि किस घड़ी /किस दिन /किस साल दिया रहता है तब since का प्रयोग होता है। जैसे – 1980 से, सोमवार से, 10 बजे से, सुबह से, बचपन से इत्यादि ।


मैं दो वर्षों से रह रहा हूँ।                 I have been living for two years.
वे लोग सुबह से दौड़ रहे हैं।              They have been running since morning.
मैं इस स्कूल में दस वर्षों से पढ़ रहा हूँ।   I have been reading in this school for ten      years.
वह सुबह से टहल रहा है।               He has been walking since morning.
हमलोग 2005 ईo से अंग्रेजी सीख रहे हैं। We have been learning English since 2005.
सीता गत मंगलवार से काम कर रही है।   Sita has been working since Tuesday last. 


दोस्तों, आपलोगों को अब ये तो समझ में आ हीं गया होगा कि Present Perfect Continuous Tense के वाक्य को पहचानते कैसे हैं इसको इंग्लिश में बनाते कैसे हैं। अब हम जानेंगे कि Present Perfect Continuous Tense में Negative Sentence और Interrogative Sentences को बनाते कैसे हैं।

दोस्तों आपलोग ये तो जानते हीं होंगे कि Negative Sentence और Interrogative Sentence किसे कहते हैं। मैं याद को ताज़ा करने लिए बताते चलूँ कि Negative Sentence वह Sentence होतें हैं जिससे नकारात्मक बोध होता है। जैसे मैं नहीं खाता रहा हूँ। इस वाक्य से कार्य न होने का बोध होता है। अतः यह एक Negative Sentence है।


Interrogative Sentences ऐसे वाक्य होते है जिससे किसी से कोई चीज पूछा जाता है। जैसे क्या तुम खेलते रहे हो। इस वाक्य से ये पता चलता है कि तुम से प्रश्न पूछा जा रहा है। अतः ये वाक्य Interrogative Sentence है। आइए जानते हैं Negative Sentence और Interrogative Sentence के कुछ उदाहरण और उनके बनाने का नियम-

Negative Sentence:-

मैं नहीं खेलता रहा हूँ।
तुम नहीं सोते रहे हो।
वह नहीं पढ़ता रहा है।
तुम दो दिनों से काम नहीं कर रहे हो।
मैं सुबह से नहीं दौड़ रहा हूँ।

ऐसे वाक्यों के इंग्लिश अनुवाद में have /has के बाद not लगता है।

Subject + have /has + not + been + v-ing.

मैं नहीं खेलता रहा हूँ।                 I have not been playing.
तुम नहीं सोते रहे हो।                 You have not been sleeping.
वह नहीं पढ़ता रहा है।                 He has not been reading.
तुम दो दिनों से काम नहीं कर रहे हो।    You have not been working for two days.
मैं सुबह से नहीं दौड़ रहा हूँ।            I have not been running since morning.

Interrogative Sentence:-

1.    ऐसा वाक्य जो क्या से शुरू होता है वैसे वाक्यों कि बनावट में Have /Has को subject के पहले रखा जाता है।

Have /has + subject + been + v-ing.

जैसे-

क्या वह सुबह से दौड़ रहा है?                 Has he been running since morning?
क्या तुम वर्षों से यह काम नहीं कर रहे हो?      Have you not been doing this work for years?
क्या वे लोग 10 बजे से ब्यायाम नहीं कर रहे हैं? Have they not been taking exercise since ten o’ clock?
क्या मैं खेलता रहा हूँ?         Have I been playing?
क्या तुम सोते रहे हो?     Have you been sleeping?


2.     ऐसे वाक्य जिसके अंदर कब /क्यों /कहाँ /कैसे इत्यादि रहता है तब उस वाक्य कि बनावट इस प्रकार हो जाती है-


Why /Where /What /Who /How + have /has + Subject + (not) + been + V-ing?


अगर वाक्य में नहीं रहे तो not  लगाना है अगर न रहे तो नहीं लगाना है। not को have /has के साथ havent / hasnt  के रूप में भी लिख सकते हैं।

आप क्या करते रहे हैं?                    What have you been doing?
तुम क्यों सोते रहे हो?                     Why have you been sleeping?
वह क्यों नहीं स्कूल जाता रहा है?            Why has he not been going to school?
आपका बच्चा एक घंटे से क्यों चिल्ला रहा है?  Why has your child been crying for an hour?
सीता एक घंटे से क्या पढ़ रही है?         What has Sita been reading for an hour?


तो दोस्तों आज आप लोगों ने इस आर्टिकल में Present Tense के चौथे प्रकार Present Perfect Continuous Tense के बारे में पढ़ा। मुझे उम्मीद है आप लोगों को प्रेजेंट परफेक्ट कन्टिन्यूअस टेन्स इन हिन्दी के बारे में यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी।

अगर आपलोगों को Present Perfect Continuous Tense से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आपलोग Comment के जरिए पूछ सकते है।

आपलोगों को यह भी जरूर पढ़ना चाहिए-

Ø  Present Perfect Continuous Tense


Thank You

0 comments: