Saturday, April 18, 2020

Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?


Present Indefinite Tense

Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?
Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?
Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?


Present Indefinite Tense: - जब किसी हिन्दी वाक्य के क्रिया के अंत में ता हूँ /ती हूँ /ते हो /ती हो /ता है /ती है लगा रहे, उस वाक्य का अनुवाद Present Indefinite Tense में किया जाता है ।

जैसे – मैं खाता हूँ ।
      तुम जाते हो ।
Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?
Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?


बनाने का नियम – subject + v

Note: - Subject के बाद verb के पहला रूप का इस्तेमाल किया जाता है और subject यदि third person के singular number में हो subject में s/es जोड़ दिया जाता है ।

जैसे – मैं खाता हूँ ।      I eat.  
      तुम जाते हो ।     you go.
     लड़के दोड़ते हैं ।    The boys run.
     वह पढ़ता है।      He reads.
    वह गाती है ।       She sings.
Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?
Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?


Person
Singular
Plural
First Person
I go.
We go.
Second Person
You go.
You go.
Third Person
He /She /It /Ram goes
They /The boys go.

जैसे – राम खेलता है ।   Ram plays.
   गाय चरती है ।      The cow grazes.
  मेरा भाई खाता है ।    My brother eats.
Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?
Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?


Negative Sentences

बनाने का नियम :- subject + do not /does not + verb

नोट:- subject के Third person singular number के साथ does not का प्रयोग किया जाता है बाकी सभी person के साथ के साथ do not का प्रयोग किया जाता है फिर main verb में – s /es नहीं जोड़ते हैं ।

जैसे – मैं नहीं खाता हूँ ।       I do not eat.
     तुम नहीं पढ़ते हो ।     You do not read.
    वे लोग नहीं जाते हैं ।     They do not go.

Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?
Present Indefinite Tense किसे कहते हैं?

Interrogative Sentences

बनाने का नियम :- Do /Does + Subject + Verb ?

जैसे – क्या मैं रोता हूँ ?     Do I weep?
    क्या तुम कहते हो ?    Do you eat?
    क्या वह पढ़ता है ?    Does he read?

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete